रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka
Written By
Last Modified: रविवार, 2 जुलाई 2017 (20:22 IST)

गेंदबाजों और थरंगा ने श्रीलंका को दिलाई जीत

गेंदबाजों और थरंगा ने श्रीलंका को दिलाई जीत - Sri Lanka
गाले। लक्षण सनदाकन और वानिदु हसारंगा की उम्दा गेंदबाजी के साथ उपुल थरंगा के नाबाद अर्द्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां एकतरफा मुकाबले में जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।

टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका ने 'मैन ऑफ द मैच' बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज सनदाकन (52 रन पर 4 विकेट) और पदार्पण कर रहे लेग स्पिनर हसारंगा (15 रन पर 3 विकेट) की फिरकी के जादू की बदौलत जिम्बाब्वे को 33.4 ओवर में 155 रन पर ढेर कर दिया। जिम्बाब्वे की ओर से सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा ने सर्वाधिक 41 रन बनाए जबकि मैल्कम वालेर ने 38 रन बनाए।

इसके जवाब में श्रीलंका ने एक समय 10 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे लेकिन थरंगा (नाबाद 75) ने निरोशन डिकवेला (35) के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 और फिर कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 28) के साथ चौथे विकेट के लिए 81 रनों की अटूट साझेदारी करके 30.1 ओवरों में टीम का स्कोर 3 विकेट पर 158 रन तक पहुंचाकर उसे जीत दिला दी।

जिम्बाब्वे ने पहले वनडे में रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इलेक्ट्रिक कारों के लिए सरकार को तेंदुलकर का समर्थन