• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa- England Test
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 दिसंबर 2019 (22:09 IST)

रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड टेस्ट

रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड टेस्ट - South Africa- England Test
सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट मैच रोमांचक दौर में पहुंच गया है। इंग्लैंड ने मेजबान टीम से मिले 376 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए शनिवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए अभी 255 रन की चुनौती को पूरा करना है।
 
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 181 रन पर सिमट गई थी। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 103 रन महत्वपूर्ण बढ़त मिली थी। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन 4 विकेट खोकर 72 रन से आगे खेलना शुरू किया और दूसरी पारी में 272 रन बनाए।
 
रैसी वान डेर डुसेन ने 67 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 51 रन बनाए जबकि एनरिच नोर्त्जे ने 40, क्विंटन डी कॉक ने 34 और तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर ने 46 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 102 रन देकर 5 विकेट लिए।
 
इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 92 रन की शानदार शुरुआत की। डोमिनिक सिबले ने 90 गेंदों में 5 चौकों के सहारे 29 रन बनाए। स्टंप्स पर रोरी बर्न्स 117 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 77 और जो डेनली 10 रन बनाकर क्रीज पर थे।
ये भी पढ़ें
एडिन मार्कराम इंग्लैंड क्रिकेट सीरीज से बाहर, अंगुली में हुआ फ्रैक्चर