• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sourav Ganguly, Indian cricket team
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 मार्च 2017 (22:55 IST)

शर्मनाक हार से वापसी करेगी टीम इंडिया : सौरव गांगुली

शर्मनाक हार से वापसी करेगी टीम इंडिया : सौरव गांगुली - Sourav Ganguly, Indian cricket team
नई दिल्ली। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भरोसा जताया कि भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार से वापसी करेगी और कहा कि घरेलू टीम के पास सीरीज जीतने के लिए बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद हैं।
गांगुली ने कहा, पिछले 10 महीनों में भारतीय टीम शानदार रही है, सब मैच जीत रही है लेकिन उन्हें वापसी करनी होगी और अच्छा खेलना होगा। आप भी घरेलू मैदान पर हारते हो और कई टीमें भी ऐसे हार चुकी हैं। यह पहली बार नहीं हुआ है और आपको सिर्फ ब्रेक लेकर बेंगलुर में वापसी करनी होगी।  
 
उन्होंने से कहा कि भारत को चिंता करने की जरूरत नहीं है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज लंबी श्रृंखला है। मुझे लगता है कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ऐसा करेंगे। उमेश यादव ने पुणे में शानदार गेंदबाजी की। मैंने उसे टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए देखा। भारत के पास टीम है और खुद पर भरोसा ही मायने रखता है। भारत को डीआरएस बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत है।  
 
पुणे में पहले टेस्ट में कप्तान विराट कोहली की असफलता के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, कोहली भी इंसान हैं और वे भी एक दिन विफल हो सकते हैं। वे पुणे में दोनों पारियों में विफल हो गए। मुझे लगता है कि वे पहली पारी में ऑफ स्टंप के बाहर थोड़ा लूज शॉट खेल गए। दूसरी पारी में मुझे लगता है कि गेम खत्म हो गया था। 441 रन का लक्ष्य बहुत बड़ा स्कोर है।  
 
गांगुली ने कहा कि कोहली वापसी करेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका रिकॉर्ड अद्भुत है। ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार टेस्ट मैचों में शतक जड़ते हुए शानदार था। मैंने सचिन तेंदुलकर को ऐसा करते नहीं देखा है। ऑस्ट्रेलिया के दूसरे दौरे पर हर स्टेडियम में चार टेस्ट शतक जड़ना सचमुच काफी विशेष प्रयास है।  
 
गांगुली ने कोहली की कप्तानी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुणे में मैच के बाद विराट ने जो प्रेस कान्फ्रेंस की, मुझे वह बहुत पसंद आई। वह कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रहा था। यह सिर्फ ऐसा था कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और इसलिए हम टेस्ट मैच हार गए। साथ ही उसने यह भी कहा कि यह एक ही टेस्ट था और मैं भी इसी में विश्वास करता हूं।  
 
उन्होंने कहा कि कोहली की नेतृत्व क्षमता शानदार है। मुझे उसकी कप्तानी पर पूरा भरोसा है। वे ईमानदार हैं जो काफी अहम है और टीम को उसका संदेश बहुत स्पष्ट है। गांगुली ने पुणे पिच के बारे में कहा कि जब आप पुणे जैसी पिच बनाते हो और मैं जानता हूं कि क्यूरेटर भी खुश नहीं था, तब आप औसत गेंदबाज को एक मौका देते हो और मैं स्टीवन ओकीफे को कमतर करके नहीं आंक रहा हूं। लेकिन वे ऐसे विकेट लेने वाला गेंदबाज बन गए जो वे सामान्य तौर पर बल्लेबाजी पिच पर नहीं होता। भारत को अच्छी पिचें बनाने की जरूरत है, टेस्ट मैच को चौथे दिन तक पहुंचाएं और इसे आगे बढ़ाएं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
संन्यास पर सचिन तेंदुलकर का नया खुलासा