• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar, retirement
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 2 मार्च 2017 (23:04 IST)

संन्यास पर सचिन तेंदुलकर का नया खुलासा

संन्यास पर सचिन तेंदुलकर का नया खुलासा - Sachin Tendulkar, retirement
नई दिल्ली। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने खुलासा किया कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का पहला विचार उनके दिमाग में अक्टूबर 2013 में चैम्पियंस लीग टी-20 मैच के दौरान आया था जो उनके अलविदा कहने के फैसले से एक महीने पहले ही था।
तेंदुलकर हाल में पेशेवर नेटवर्किंग साइट ‘लिंक्डइन’ से ‘इंफ्लुएंसर’ के तौर पर जुड़े और उन्होंने ‘माई सेकंड इनिंग्स’ शीषर्क के लेख में आज उन्होंने लिखा, अक्टूबर 2013 के दौरान दिल्ली में चैम्पियंस लीग मैच के दौरान ऐसा हुआ था। उन्होंने खेल के बाद अपनी जिंदगी के बारे में बताते हुए कहा कि मेरी सुबह जिम वर्कआउट के साथ शुरू होती है जो मैं पिछले 24 साल से कर रहा हूं। लेकिन उस दिन अक्टूबर की सुबह कुछ बदल गया। मैंने महसूस किया कि मुझे खुद को उठाने के लिए जोर लगाना पड़ा। मैं जानता था कि जिम ट्रेनिंग मेरे क्रिकेट का अहम हिस्सा है जो पिछले 24 साल से मेरी जिंदगी का हिस्सा रही है। फिर भी यह अनिच्छा थी। क्यों?  तेंदुलकर ने लिखा, क्या ये संकेत थे..संकेत थे कि मुझे रुक जाना चाहिए? संकेत था कि जो खेल मेरे लिए इतना अहम रहा है, वह मेरी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा नहीं होगा? 
 
लिंक्डइन पर नई पारी : सचिन तेंदुलकर आज पेशेवर नेटवर्क वेबसाइट लिंक्डइन से ‘इनफ्लूएंसर’ के रूप में जुड़े।
लिंक्डइन ने एक बयान में कहा है कि लिंक्डइन इनफ्लूएंसर के रूप में तेंदुलकर अनेक हस्तियों के विशिष्ट समूह में रहेंगे जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, नेता शशि थरूर व उद्योगपति बिल गेट्स शामिल हैं।
 
तेंदुलकर ने कहा है कि टीम का हिस्सा बनना तथा एक दूसरे से सीखना मेरे व्यक्तिगत विकास का अभिन्न अंग है।’ उल्लेखनीय है कि लिंक्डइन दुनिया की प्रमुख पेशेवर नेटवर्क वेबसाइट है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत ऐसे बढ़ा सकता है ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें : क्लार्क