मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sourav Ganguli
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 अक्टूबर 2019 (19:18 IST)

ममता बनर्जी का ट्‍वीट, गांगुली ने भारत और बंगाल को गौरवान्वित किया

ममता बनर्जी का ट्‍वीट, गांगुली ने भारत और बंगाल को गौरवान्वित किया - Sourav Ganguli
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बधाई दी, जो बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से एकमात्र उम्मीदवार हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्‍वीट करके गांगुली को बधाई दी।
 
ममता ने गांगुली को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने भारत और पश्चिम बंगाल को गौरवान्वित किया है।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'आपको आपके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। हमें बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के तौर पर भी आपके कार्यकाल पर गर्व रहा है। अगली शानदार पारी के लिए शुभकामना।’
चित्र सौजन्य : फेसबुक 
ये भी पढ़ें
'बंगाल टाइगर' सौरव गांगुली बनेंगे BCCI के नए बॉस