गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Siddesh Lad, Ranji Trophy
Written By
Last Modified: रविवार, 12 नवंबर 2017 (18:49 IST)

लाड ने बजाई 'लाज', मुंबई ने ड्रॉ कराया ऐतिहासिक मैच

लाड ने बजाई 'लाज', मुंबई ने ड्रॉ कराया ऐतिहासिक मैच - Siddesh Lad, Ranji Trophy
मुंबई। सिद्धेष लाड ने विषम परिस्थितियों में लगभग चार घंटे तक क्रीज पर कदम जमाकर नाबाद 71 बनाए, जिससे मुंबई रणजी ट्रॉफी में अपना 500वां मैच बड़ौदा के खिलाफ ड्रॉ कराकर एक अंक हासिल करने में सफल रहा।
 
मुंबई के लिए इस ऐतिहासिक मैच में शुरू से ही कुछ भी अनुकूल नहीं रहा। पहले उसकी टीम 171 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में बड़ौदा ने अपनी पारी नौ विकेट पर 575 रन बनाकर समाप्त घोषित की और इस तरह से 404 रन की बढ़त हासिल की। मुंबई के सामने अब पारी की हार से बचने की चुनौती थी जिसमें आखिर में वह सफल रहा।
 
मैच के चौथे और अंतिम दिन मुंबई ने सुबह अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 102 रन से आगे बढ़ाई लेकिन भारतीय टीम के सदस्य अंजिक्य रहाणे (45) दिन के 20वें ओवर में पैवेलियन लौट गए। उन्हें स्वप्निल सिंह (55 रन देकर दो) ने बोल्ड किया। लाड ने यहीं पर क्रीज पर कदम रखा और फिर बड़ौदा की जीत की उम्मीदों पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
 
लाड ने सूर्यकुमार यादव (44) के साथ छठे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। दीपक हुड्डा ने यादव को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद लाड और नए बल्लेबाज अभिषेक नायर ने विकेट बचाए रखने के लिए अपना सारा कौशल झोंक दिया। लाड ने अपनी पारी के दौरान 238 गेंदें खेली तथा सात चौके लगाए। नायर ने 108 गेंदों पर आठ रन बनाए।
 
आफ स्पिनर कार्तिक ककाडे ने हालांकि नायर को आउट करके बड़ौदा की उम्मीद जगाई लेकिन धवल कुलकर्णी (31 गेंदों पर नाबाद दो रन) ने लाड का अच्छा साथ दिया। मुंबई ने आखिर में अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 260 रन बनाए। मुंबई का ग्रुप 'सी' में यह तीसरा ड्रॉ है और वह 11 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। बड़ौदा के चार मैच में सात अंक हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पंकज आडवाणी ने 17वां विश्व खिताब जीता