शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sharjel Khan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 अगस्त 2017 (15:08 IST)

पांच साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे शारजील खान

पांच साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे शारजील खान - Sharjel Khan
कराची। पाकिस्तान के प्रतिबंधित बल्लेबाज शारजील खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचाररोधी पंचाट द्वारा लगाए गए 5 साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है। शारजील पर पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग में उनकी भूमिका के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया।
 
शारजील के वकील शेघन एजाज ने पुष्टि की कि प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने का फैसला किया लेकिन किस आधार पर अपील की जाएगी, इस पर निर्णय 7 सितंबर को पंचाट का पूर्ण आदेश के आने के बाद लिया जाएगा।
 
एजाज ने कहा कि हां हमने प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है, क्योंकि हमें पंचाट के फैसले पर थोड़ी आपत्ति है जिसने 3 बड़े आरोपों में उन्हें दोषी पाया है जिसमें पाकिस्तान सुपरलीग में स्पॉट फिक्सिंग करना और स्पॉट फिक्स करने के लिए सहमति करना शामिल है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बैडमिंटन का नया सुपर पॉवर बन रहा है भारत : सिंधु-साइना