सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shane Warne Jammu & Kashmir Internet Bowling
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 दिसंबर 2018 (22:36 IST)

शेन वॉर्न की तारीफ के बाद कश्मीर के 7 साल के स्पिनर ने मचाई इंटरनेट पर धूम

Shane Warne
श्रीनगर। महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न की प्रशंसा के बाद जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले के 7 वर्षीय लड़के की इंटरनेट पर धूम मची है। वार्न ने ट्वीट पर स्थानीय क्रिकेट मैच में खेलने वाले इस खिलाड़ी (अहमद) की स्पिन गेंदबाजी की प्रशंसा की। उन्होंने ट्वीट किया कि यह लाजवाब है। युवा खिलाड़ी, बहुत अच्छी गेंदबाजी की।
 
कश्मीर में एक वरिष्ठ पत्रकार ने टि्वटर पर साल के शुरू में एक स्थानीय मैच के दौरान इस लड़के की गेंदबाजी की वीडियो पोस्ट की थी, तो वार्न ने इस पर ट्वीट की। इस वीडियो को अभी तक 64,000 लोगों ने देख लिया है।
 
वार्न की प्रशंसा के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को फॉक्स क्रिकेट के लंच ब्रेक के दौरान इस लड़के की चर्चा हुई। फॉक्स क्रिकेट के इंस्टाग्राम पेज पर इस प्रसारण की वीडियो को 50,000 लोगों ने देखा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अजय रोहेरा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, मप्र पारी और 253 रनों से जीता