• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shane Warne criticized the Australian ODI team
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 जनवरी 2019 (16:23 IST)

शेन वार्न ने की ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की आलोचना, चयन को बताया हास्‍यास्‍पद

Spinner Shane Warne
सिडनी। दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए चुनी गई टीम की आलोचना करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह चयन आगामी विश्व कप को ध्यान में रखकर नहीं किया गया है। वार्न ने इसे हास्यास्पद और बिना सोचे-समझे किया गया चयन करार दिया।


ऑस्ट्रेलिया ने आज 14 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कि जिसमें तेज गेंदबाज पीटर सिडल, उस्मान ख्वाजा और नाथन लियोन की वापसी हुई है। वार्न ने ट्वीट किया, अभी ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय टीम की घोषणा हुई और कुछ खिलाड़ियों का टीम में नाम नहीं दिखना और कुछ अन्य को टीम में शामिल करना काफी चौंकाने वाला है। इसका कोई मतलब नहीं बनता है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के हर प्रारूप में ऐसा हास्यास्पद चयन रूकना चाहिए। वार्न ने इसके बाद ट्विटर पर अपनी एकदिवसीय टीम की घोषणा की जिसमें उन्होंने हरफनमौला डार्सी शार्ट को टीम में शामिल किया है। शार्ट के अलावा वार्न की टीम में आरोन फिंच, विकेटकीपर एलेक्स कैरी, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर या मिशेल मार्श में से एक, जेम्स पैटिनसन, झेय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, एडम जम्पा शामिल हैं।

उन्होंने फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, मुझे यह विश्वास नहीं हो रहा कि डार्सी शार्ट को टीम में शामिल नहीं किया गया है। मुझे नहीं पता उन्‍होंने क्या गलत किया है। वे गेंदबाजी की सकते हैं और शीर्षक्रम में बल्लेबाजी भी। वे शानदार फार्म में हैं और शीर्ष में आरोन फिंच का अच्छे जोड़ीदार साबित हो सकते हैं। वार्न ने कहा कि मई-जून में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर टीम का चयन किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, वहां ऐसे हालात होंगे की पिचें सपाट होंगी जिस पर शायद स्पिनरों को मदद मिले। इसलिए आपको चतुर गेंदबाजों और कुछ तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी। मैदान छोटे होंगे ऐसे बल्लेबाज चाहिए जो बड़े शाट खेल सकें और क्रीज पर सामय बिता सकें।