शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shahid Afridi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (00:53 IST)

शाहिद अफरीदी की आत्मकथा 'गेम चेंजर' में होगा उनके जीवन का खुलासा

Shahid Afridi। शाहिद अफरीदी की आत्मकथा 'गेम चेंजर' में होगा उनके जीवन का खुलासा, विमोचन 30 अप्रैल को - Shahid Afridi
कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने प्रशंसकों से वादा किया है कि वे 30 अप्रैल को बाजार में आने वाली अपनी आत्मकथा 'गेम चेंजर' में अपने जीवन से जुड़े खुलासे करने से पीछे नहीं हटेंगे। अफरीदी ने कहा कि इस किताब में उन्होंने कई मुद्दों पर दिल खोलकर बात की है।
 
इस आत्मकथा को जाने-माने टीवी एंकर और प्रसारणकर्ता वजाहत एस. खान ने लिखा है। उन्होंने अफरीदी के करियर के अलावा इस ऑलराउंडर के करियर से जुड़े सभी प्रकरणों और विवादों को भी किताब में जगह दी है।
 
पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में से एक 39 साल के अफरीदी ने अप्रैल 2016 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने 20 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 27 टेस्ट, 398 एकदिवसीय और 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
 
खेल के तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान की अगुआई करने वाले अफरीदी दुनियाभर में टी-20 लीग में खेल रहे हैं। वे हाल में पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेले थे। (भाषा)