शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. sandeep becomes first nepali cricketer gets IPL agreement
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , रविवार, 28 जनवरी 2018 (15:26 IST)

संदीप आईपीएल अनुबंध हासिल करने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर

संदीप आईपीएल अनुबंध हासिल करने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर - sandeep becomes first nepali cricketer gets IPL agreement
बेंगलुरु। संदीप लैमिचाने आईपीएल करार हासिल करने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर बन गए। दिल्ली डेयरडेविल्स ने रविवार को यहां खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें खरीदा।
 
संदीप आईपीएल नीलामी में शामिल एकमात्र नेपाली खिलाड़ी थी। इस 17 वर्षीय क्रिकेटर  को उनके आधार मूल्य 20 लाख रुपए में खरीदा गया। इस लेग स्पिनर ने 2016 अंडर-19  विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था जिससे नेपाल 8वें स्थान पर रहने में सफल रहा  था। संदीप ने 6 मैचों में 17 की औसत और 4.67 के इकॉनॉमी रेट से 14 विकेट लिए थे  और वे टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर थे।
 
संदीप ने 2 अभ्यास मैचों में 5 विकेट लिए थे तथा वे नेपाल के न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले  मैच का भी हिस्सा थे जिसे उन्होंने 32 रनों से जीता था। उनके 5 विकेट की मदद से  नेपाल ने आयरलैंड पर 8 विकेट से जीत दर्ज करके दूसरी बार नॉकआउट में प्रवेश किया  था।
 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भी संदीप के प्रदर्शन से प्रभावित थे जिन्होंने इस  किशोर को हांगकांग टी-20 ब्लिट्ज में कोउलून कांटून्स की तरफ से खेलने के लिए चुना  था। इसके बाद क्लार्क ने इस लेग स्पिनर को एनएसडब्ल्यूए प्रीमियर क्रिकेट सत्र के लिए  अपनी वेस्टर्न सबर्बस की तरफ खेलने के लिए भी चुना था।
 
सायंग्जा में जन्मे संदीप के पिता भारतीय रेलवे में काम करते थे और उन्होंने अपने 2-3  साल भारत में भी बिताए। इस दौरान वे सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों  से प्रभावित हुए। वे ऑस्ट्रेलिया के स्पिन दिग्गज शेन वार्न से भी प्रेरित रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल नीलामी का दूसरा दिन : कौन ‍कितने में बिका...