शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jaidev Unadkat on IPL
Written By
Last Modified: राजकोट , रविवार, 28 जनवरी 2018 (15:20 IST)

आईपीएल में बढ़ रहा गेंदबाजों का बोलबाला : उनादकट

Jaidev Unadkat
राजकोट। आईपीएल की बोली में अप्रत्याशित रूप से बेहद महंगी बोली (11.50 करोड़ रुपए) के साथ खरीदे गए क्रिकेटर जयदेव उनादकट ने रविवार को कहा कि फटाफट फार्मेट वाले इस खेल में अब गेंदबाजों का बोलबाला बढ़ रहा है।
 
मूल रूप से गुजरात के पोरबंदर निवासी 26 वर्षीय उनादकट, जो बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं, ने रविवार को यहां पत्रकारों से कहा कि राजस्थान रॉयल्स की ओर से उन्हें ऊंची कीमत पर खरीदे जाने से उन्हें खासी प्रसन्नता हुई है। हालांकि वे बल्लेबाजी भी कर लेते हैं, पर मुख्य रूप से गेंदबाज हैं और अब आईपीएल में गेंदबाजों का दबदबा और बोलबाला बढ़ रहा है।
 
उन्होंने कहा कि आमतौर पर टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजों को ज्यादा महत्व नहीं मिलता, पर पिछली बार के आईपीएल में गेंदबाजों का दबदबा रहा। बहुत से मैच कम स्कोर वाले रहे और इनका परिणाम तय करने में गेंदबाजों की प्रमुख भूमिका रही। इस बार भी इसमें गेंदबाजों का बोलबाला रहेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अदन में सरकारी बलों से भिड़े अलगाववादी