रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sakshi Dhoni dress

धोनी की पत्नी साक्षी ने 'ड्रेस' पहनी, कोई गुनाह तो नहीं किया...

धोनी की पत्नी साक्षी ने 'ड्रेस' पहनी, कोई गुनाह तो नहीं किया... - Sakshi Dhoni dress
पाकिस्तान के 'ग़ज़ल सम्राट' गुलाम अली किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं लेकिन एक ज़माना वो भी था, जब वे गुमनामी के अंधेरों में घिरकर सिर्फ अपने वतन की महफिलों में ग़ज़ल सुनाकर दाद बटोरा करते थे लेकिन जब उन्होंने 'हंगामा है क्यूं बरपा..चोरी तो नहीं की है, डाका तो नहीं डाला..' ग़ज़ल के लफ्जों को अपने विशिष्ट अंदाज में दुनिया के सामने पेश किया तो रातोंरात मशहूर हो गए। गुलाम अली की इस ग़ज़ल को यदि आप एमएस धोनी की पत्नी साक्षी मलिक से जोड़कर देखेंगे तो तस्वीर बिलकुल साफ नज़र आएगी। 
 
सा‍क्षी धोनी आज की तारीख में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित हैं, खासकर इंस्टाग्राम पर डाली गई एक महीन ड्रेस के कारण, जिसकी वजह से उनका कुछ अंग प्रदर्शित हो रहा है। साक्षी की इस स्पेशल ड्रेस पर जो 'ड्रामा' चल रहा है, वो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हालांकि इस ड्रेस में ली गई साक्षी की इस 'सेल्फी' को करीब सवा दो लाख लोगों द्वारा लाइक करना इस बात का सबूत है कि वे इसे पसंद कर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी की पत्नी होने के नाते साक्षी भी एक सेलिब्रिटी हैं। धोनी की ही तरह उनके प्रशंसकों की भी कोई कमी नहीं है। 'आइडल वाइफ' के कारण उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है। साक्षी ने कान में क्या पहना? वे कौनसी ड्रेस पहन रही हैं? इसमें उनके चाहने वालों की हमेशा रुचि रहती है। सबकी चाहत यही होती है कि वे 'आदर्श भारतीय नारी' के रूप में पेश आए लेकिन लोग यह भूल जाते हैं कि साक्षी की खुद की भी अपनी पसंद है। 
साक्षी एक पढ़ी-लिखी महिला हैं और होटल मैनेजमेंट में एमबीए करने के बाद नौकरी भी कर चुकी हैं। वे मॉर्डर्न तरीके से रहती हैं। साक्षी क्या लिबास पहने, क्या न पहने यह उनका निजी मामला है लेकिन उन्होंने एक समारोह के दौरान एक 'मॉर्डर्न ड्रेस' क्या पहनी, हंगामा हो गया। यही कारण है कि इस हंगामे के कारण गुलाम अली की ग़ज़ल के लफ्ज 'हंगामा है क्यूं बरपा' जेहन में आने लगे। 
 
साक्षी धोनी के इंस्टाग्राम पेज पर लोगों की जो प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, उससे समझ में आ रहा है कि आलोचना से कहीं ज्यादा तादाद उनकी इस ड्रेस को पसंद करने वालों की है। खासकर लड़कियों ने खुलकर साक्षी के समर्थन में अपना मोर्चा खोल दिया है। 
असल में होता यह है कि कोई भी लड़की शादी-समारोह के मौकों पर कई महीनों पूर्व तैयारियां करती रहती है ताकि वह पार्टी में दूसरों से अलग दिखाई दे। जब भी वो ड्रेस पहनती है तो सबसे पहले खुद को आइने के सामने देखती है कि वो 'कैसी लग रही है'? इसके बाद घरवालों के सामने जाकर उनका रिएक्शन चेहरे से पढ़ने की कोशिश करती है। 
मामला जब साक्षी धोनी जैसी सेलिब्रिटी का हो तो क्या ये सब उन्होंने खुद नहीं सोचा होगा? पार्टी में वे अकेली नहीं थीं। उनके साथ पति एमएस धोनी और बेटी जीवा भी थी। सबसे बड़ी बात तो यह है कि साक्षी की इस ड्रेस को सबसे पहले धोनी ने ही देखा होगा। यही कारण है कि इस ड्रेस में धोनी ने भी उनके साथ तस्वीर खिंचवाई है। इसके बाद पार्टी में भी फोटोग्राफर बेहिचक पोज़ लेता रहा...
कुल मिलाकर सोशल मीडिया साक्षी धोनी की ड्रेस पर बेवजह का तूल दे रहा है। कई अभिनेत्रियां सस्ती लो‍कप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह की ड्रेस में फोटो शूट करवाती हैं, लेकिन साक्षी आज जिस मुकाम पर हैं, उन्हें चर्चा में आने के लिए किसी ड्रेस का सहारा लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कोई चोरी तो नहीं की है, डाका तो नहीं डाला है, हंगामा है क्यूं बरपा...
ये भी पढ़ें
क्या पाकिस्तान को कंगाली की गर्त से निकाल पाएंगे इमरान खान?