बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (14:52 IST)

सचिन तेंदुलकर ने खेला मुंबई की गली में क्रिकेट (वीडियो)

Sachin Tendulkar
मुंबई। दु‍निया के बड़े बड़े मैदानों में क्रिकेट खेलने वाले भारत रत्न क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हाल ही में मुंबई की एक गली में क्रिकेट खेलते देखा गया। इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। 
 
इस वीडियो में सचिन मुंबई में गली क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं, जिसमें मेट्रो कंस्ट्रक्शन वर्कर्स उनके साथ हैं। सचिन का यह रूप संभवत: पहली बार देखने को मिला है। यह वीडियो रविवार का है, जब सचिन मजदूरों के साथ गली क्रिकेट खेलने के लिए अचानक कार से नीचे उतर गए। 
 
उस वक्त सचिन मुंबई के बांद्रा से गुजर रहे थे। उन्होंने वहां कुछ लोगों को क्रिकेट खेलते हुए देखा और वे भी अपनी कार रुकवाकर उनके साथ क्रिकेट खेलने लगे। क्रिकेट खेल रहे युवाओं ने सचिन का स्वागत पैर छूकर किया और सचिन ने उनसे बल्ला लेकर बल्लेबाज़ी शुरू कर दी. उन्होंने कई शॉट्स भी जड़े.सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 
ये भी पढ़ें
जहां नहीं है वहां भी बढ़ सकता है नकदी संकट...