गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma taken for the scan in hospital after the skipper injures left thumb
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 दिसंबर 2022 (13:27 IST)

कैच लेने की कोशिश में बाएं अंगूठे में चोट लगा बैठे कप्तान रोहित, दूसरे वनडे में राहुल को मिली कप्तानी

कैच लेने की कोशिश में बाएं अंगूठे में चोट लगा बैठे कप्तान रोहित, दूसरे वनडे में राहुल को मिली कप्तानी - Rohit Sharma taken for the scan in hospital after the skipper injures left thumb
मीरपुर: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को यहां बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कैच लेने का प्रयास करते हुए बाएं अंगूठे में चोट लगने के बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया।दूसरी स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे रोहित ने मोहम्मद सिराज के पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अनामुल हक का कैच छोड़ा और इस दौरान गेंद लगने से उनके बाएं हाथ से खून निकलने लगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया, ‘‘दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में क्षेत्ररक्षण के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है।’’
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में विकेटकीपर केएल राहुल को उनकी जगह कप्तानी करनी पड़ी। हालांकि खबर लिखे जाने तक भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश पर शिकंजा कसते हुए 69 रनों पर 6 विकेट ले लिए थे।पहला एकदिवसीय मुकाबला एक विकेट से जीतकर बांग्लादेश तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चनी थी बल्लेबाजी

इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

भारत ने दो बदलाव करते हुए कुलदीप सेन और शाहबाज अहमद की जगह क्रमश: उमरान मलिक और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है। कुलदीप पीठ में जकड़न के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।बांग्लादेश ने भी एक बदलाव करते हुए हसन महमूद की जगह नासुम अहमद को टीम में शामिल किया है।
ये भी पढ़ें
जानें कैसे स्टीव स्मिथ को फिर मिली ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट कप्तानी