गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma six hits girl
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जुलाई 2022 (11:14 IST)

रोहित शर्मा के छक्के से घायल हुई बच्ची, इलाज के लिए दौड़े फीजियो, मैदान पर सन्नाटा

रोहित शर्मा के छक्के से घायल हुई बच्ची, इलाज के लिए दौड़े फीजियो, मैदान पर सन्नाटा - Rohit Sharma six hits girl
ओवल। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के धमाकेदार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। हालांकि मैच के दौरान रोहित शर्मा ने एक ऐसा शॉट लगाया कि खिलाड़ियों के साथ ही दर्शकों की भी सांसें अटक गई।
 
दरअसल हुआं यूं कि रोहित ने पुल शॉट खेलकर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। यह गेंद स्टैंड्स में बैठी बच्ची को जा लगी। बच्ची के इलाज के लिए इंग्लैंड के फीजियो दौड़ पड़े। हालांकि 10 मिनट बाद लोगों ने राहत की सांस ली और मैच शुरू हो गया।
 
भारत का स्कोर 4 ओवर में 8 रन था। पांचवां ओवर तेज गेंदबाज डेविड विली लेकर आएं। उनकी शुरुआती दो गेंद पर कोई रन नहीं बना। लेकिन तीसरी गेंद पर रोहित ने फ्रंट फुट से ही बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर छक्का जड़ दिया। बॉल सीधे जाकर स्टैंड्स में बैठी छोटी बच्ची को जा लगी।
 
जैसे ही कैमरामैन ने बिग स्क्रीन पर पूरा वाकया दिखाया, थोड़ी देर के लिए हर कोई सन्न रह गया। मैच रोक दिया गया। इंग्लैंड टीम के फिजियो तुरंत स्टैंड्स की ओर भागे ताकि उस मासूम को प्राथमिक उपचार मुहैया कराया जा सके।
 
मैच में रोहित ने तूफानी पारी खेलते हुए 58 गेंद में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। इससे पहले तेज गेंदबाज बुमराह ने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी की मात्र 110 रनों पर समेट दी। टीम इंडिया ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया। 
ये भी पढ़ें
बुमराह ने तोड़ा नेहरा का रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ किसी तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन