गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit sharma reveals why virat kohli is not playing the first odi match against england
Last Modified: गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025 (13:23 IST)

IND vs ENG : क्या हुआ विराट कोहली को? क्यों नहीं खेल रहे पहला मैच? कप्तान ने बताई वजह

IND vs ENG : क्या हुआ विराट कोहली को? क्यों नहीं खेल रहे पहला मैच? कप्तान ने बताई वजह - Rohit sharma reveals why virat kohli is not playing the first odi match against england
India vs England 1st ODI : इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल को डेब्यू करने का मौका मिला। विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि कोहली घुटने की समस्या से गुजर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा "शुरुआत में गेंद के साथ आक्रामक होने की जरूरत है और फिर बाद में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। कुछ समय का अवकाश पाकर अच्छा लगा, यह एक नई शुरुआत है और अच्छा प्रदर्शन करने का यह एक शानदार मौका है। कुछ खेल का समय प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है, हमारे पास जो भी अवसर है उसका अधिकतम लाभ उठाने का प्रयास करें। जयसवाल और हर्षित अपना डेब्यू कर रहे हैं, दुर्भाग्य से विराट नहीं खेल रहे हैं, उन्हें कल रात घुटने में दिक्कत हो गई थी।
टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा "हम आज पहले बल्लेबाजी करेंगे. ड्रेसिंग रूम में अच्छी चीज़ें चल रहीं हैं, हम इन वनडे मैचों का इंतजार कर रहे हैं और हमें जो रूट (Joe Root) का वापस स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। मनोबल अच्छा रहा है, हर किसी का भला हुआ है और Baz (Brendon McCullum) ने हमारा अच्छे से ख्याल रखा है। हम उनकी परिस्थितियों में एक शीर्ष टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले एक कठिन परीक्षा है। हम 3 तेज गेंदबाज और एक अतिरिक्त स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर खेल रहे हैं।
 
 
भारत की प्लेइंग 11 : Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal, Shreyas Iyer, Shubman Gill, KL Rahul, Hardik Pandya, Axar Patel, Ravindra Jadeja, Harshit Rana, Kuldeep Yadav, Mohammed Shami
 
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 : Ben Duckett, Philip Salt, Joe Root, Harry Brook, Jos Buttler, Liam Livingstone, Jacob Bethell, Brydon Carse, Jofra Archer, Adil Rashid, Saqib Mahmood