शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant took a big decision regarding Uttarakhand disaster
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021 (15:27 IST)

उत्तराखंड आपदा : ऋषभ पंत ने लिया बड़ा फैसला, लोगों से भी की यह अपील...

उत्तराखंड आपदा : ऋषभ पंत ने लिया बड़ा फैसला, लोगों से भी की यह अपील... - Rishabh Pant took a big decision regarding Uttarakhand disaster
चेन्नई। भारत के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा है कि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद बचाव कार्यों के लिए वे अपनी मैच फीस दान देंगे और अन्य लोगों को प्रोत्साहित करेंगे कि वे आगे आएं और योगदान दें।

रविवार को उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से धौली गंगा नदी में भयंकर बाढ़ आई और हिमालय के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तबाही मची। पंत का जन्म रुड़की में हुआ है, जो राज्य के हरिद्वार जिले में आता है।

पंत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, उत्तराखंड में लोगों के जान गंवाने की बेहद पीड़ा है। राहत कार्यों के लिए अपनी मैच फीस दान करना चाहूंगा और साथ ही लोगों से अपील करूंगा कि वे भी मदद करें।इससे पहले 23 साल के इस क्रिकेटर ने रविवार को इस प्राकृतिक आपदा में लोगों की मौत पर शोक जताया था।

उन्होंने लिखा, उत्तराखंड में बाढ़ से प्रभावित लोगों के परिवारों के प्रति शोक और संवेदनाएं हैं। उम्मीद करता हूं कि राहत कार्यों से मुश्किल में फंसे लोगों को मदद मिलेगी।पंत ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन 91 रन की शानदार पारी खेलने के बाद यह ट्वीट किया था। अधिकारियों के अनुसार ग्लेशियर टूटने के कारण विद्युत परियोजना में काम कर रहे 150 से अधिक मजदूर लापता हैं।(भाषा)