बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant and Temba Bavuma opens up after the third T20I
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जून 2022 (17:26 IST)

जीत के बाद भी पंत को दिखी यह कमी तो अफ्रीकी कप्तान बल्लेबाजी क्रम ना बदलने पर अड़े

जीत के बाद भी पंत को दिखी यह कमी तो अफ्रीकी कप्तान बल्लेबाजी क्रम ना बदलने पर अड़े - Rishabh Pant and Temba Bavuma opens up after the third T20I
विशाखापत्तनम: दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में 48 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में वापसी करने वाले भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उन्हें लगा कि बल्लेबाजी में 15 रन पीछे रह गए लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

पंत ने कहा ,‘‘ बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया । हमें लगा कि 15 रन पीछे रह गए लेकिन उसके बारे में ज्यादा सोचा नहीं। गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। भारत में बीच के ओवरों में स्पिनरों की भूमिका अहम होती है तो उन पर दबाव रहता है । इस तरह के मैचों में दबाव के बिना खेलने पर ऐसा नतीजा मिलता है।’’भारत के लिये युजवेंद्र चहल ने तीन और हर्षल पटेल ने चार विकेट लिये।
अच्छी शुरूआत के बाद मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘यह अच्छी बात नहीं है लेकिन अच्छी शुरूआत के बाद नये बल्लेबाज को आते ही तेज खेलने में मुश्किल आती है । हम अगले मैच में इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगे।’’

महज एक हार के बाद बल्लेबाजी में बदलाव करना मूखर्तापूर्ण होगा : बावुमा

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी भारत के खिलाफ तीसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दबाव में आ गयी लेकिन कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा कि पांच मैचों की श्रृंखला में महज एक हार के बाद अपनी रणनीति में बदलाव करना मूखर्तापूर्ण होगा।

जीत के लिये 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की धीमी शुरूआत हुई जिससे वे पहले तीन ओवर में केवल 15 रन ही जोड़ सके लेकिन बावुमा ने कहा कि, ‘‘बतौर टीम यह हमेशा ही हमारी रणनीति रही है। ’’

भारत से मिली 48 रन की हार के बाद बावुमा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में कहा, ‘‘पहले दो ओवर में हम हमेशा देखते हैं और फिर पारी में लय लाने की कोशिश करते हैं। फिर अपने बड़े खिलाड़ियों के लिये तैयार करते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यही रणनीति रही है जो हमारे लिये कारगर रही है और महज एक हार के बाद अपनी इस रणनीति में बदलाव करना थोड़ा मूखर्तापूर्ण होगा। ’’

बावुमा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उनके स्पिनरों ने हमें दबाव में ला दिया। हम दबाव से नहीं निपट सके और वापसी कर उन पर दबाव नहीं बना सके जैसा हमने पहले दो मैचों में किया था। हालत उनके स्पिनरों के अनुकूल थे। परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने के लिये उनके स्पिनरों की तारीफ करनी होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की, उनके कप्तान ने मैच के शुरू में ही स्पिनरों को लगा दिया और मुझे लगता है कि इससे बड़ा अंतर पैदा हुआ। हमारे स्पिनर बाद में आये थे और हम मैदान पर इसी में पिछड़ गये। ’’

बावुमा ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में हम कोई भागीदारी नहीं बना सके और कोई लय नहीं बनी। पहले दो मैचों में हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन आज बल्लेबाजों के लिये दिन अच्छा नहीं रहा। ’’ (भाषा)