बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravindra Jadeja injured
Written By
Last Updated : रविवार, 29 अगस्त 2021 (13:15 IST)

IND vs ENG : रवींद्र जडेजा को अस्‍पताल ले जाया गया, घुटने में लगी चोट

Ravindra Jadeja
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में मिली हार के बाद इंडिया की मुश्किलें और बढ़ती नज़र आ रही हैं। भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा को घुटने में चोट लगी है। इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया है, जहां उनका स्कैन कराया गया है, ताकि ये पता चल सके कि उनकी चोट कितनी गहरी है।

लीड्स टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद शमी के ओवर में हसीब हमीद द्वारा खेले गए शॉट पर रवींद्र जडेजा ने गेंद को रोकने की कोशिश की थी लेकिन गेंद निकल गई और जडेजा घुटनों के बल गिर गए। टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा की चोट के बारे में पुष्टि कर दी गई है।

जडेजा की चोट गंभीर होने की स्थिति में आर अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में अश्विन ने गेंद के अलावा बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया था और उन्हें टीम से बाहर रखने के फैसले पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें
टोक्यो पैरालंपिक में भारत को मिला दूसरा पदक, एथलीट निषाद कुमार ने हाईजंप में जीता सिल्वर मैडल