गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravindra Jadeja
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 अगस्त 2017 (11:13 IST)

जडेजा नहीं खेलेंगे तीसरा टेस्ट, अक्षर पटेल टीम में

जडेजा नहीं खेलेंगे तीसरा टेस्ट, अक्षर पटेल टीम में - Ravindra Jadeja
कोलंबो। श्रीलंका के खिलाफ 12 अगस्त से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के लिए बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को रवीन्द्र जडेजा की जगह 12 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
 
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने 12 अगस्त 2017 से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए रवीन्द्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है। अक्षर भारत 'ए' टीम का हिस्सा थे जिसने मंगलवार रात दक्षिण अफ्रीका 'ए' को 7 विकेट से हराकर त्रिकोणीय श्रृंखला की ट्रॉफी अपने पास रखी।
 
जडेजा को 24 महीने के भीतर 6 डिमेरिट अंक होने के कारण तीसरे टेस्ट से निलंबित कर दिया गया। भारत ने पहले दोनों टेस्ट जीतकर श्रृंखला अपने नाम पहले ही कर ली है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
धावक को लगा खतरनाक वायरस, नहीं मिला स्टेडियम में प्रवेश