शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. रविचंद्रन अश्विन ने लिए सबसे तेज 350 विकेट, मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी
Written By
Last Updated : रविवार, 6 अक्टूबर 2019 (17:35 IST)

रविचंद्रन अश्विन ने लिए सबसे तेज 350 विकेट, मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी

Ravichandran Ashwin | रविचंद्रन अश्विन ने लिए सबसे तेज 350 विकेट, मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी
विशाखापत्तनम। भारत के शीर्ष ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को अपने 66वें टेस्ट में सबसे तेज 350 विकेट हासिल करने के श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी की।

भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 27वीं बार पारी में 5 या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले अश्विन ने पांचवें दिन थ्यूनिस डि ब्रून को बोल्ड करके यह उपलब्धि हासिल की।

दिसंबर 2018 के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे अश्विन अगस्त-सितंबर में वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट की श्रृंखला में नहीं खेले थे और इस दौरान बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा को टीम में प्राथमिकता दी गई थी।

मौजूदा श्रृंखला के पहले टेस्ट से पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हालांकि कहा था कि घरेलू हालात में अश्विन भारतीय टीम की पसंद बने हुए हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट में लगे सर्वाधिक 37 छक्कों ने बना डाला नया विश्व रिकॉर्ड