सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 दिसंबर 2018 (00:23 IST)

अश्विन की चोट भारतीय टीम को अस्थिर कर सकती है : हसी

Ravichandran Ashwin
पर्थ। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को लगता है कि स्टार ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन की चोट भारतीय टीम को अस्थिर कर सकती है और इससे श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने की उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा।
 
 
अश्विन ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच 6 विकेट लिए थे और पेट के बाएं हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वे दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। उन्होंने पिछले टेस्ट में 86.5 ओवरों में 149 रनों पर 6 विकेट लेकर भारत को 31 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
 
ऑस्ट्रेलिया के लिए 79 टेस्ट खेलने वाले हसी ने कहा कि मुझे लगता है कि इससे निश्चित तौर पर भारतीय टीम का संतुलन बिगड़ेगा। एडिलेड को देखकर आप साफतौर पर कह सकते हैं कि वे स्पिनर का इस्तेमाल करना चाहते हैं। एक छोर से स्पिनर और दूसरी छोर से तेज गेंदबाजों का बारी-बारी से इस्तेमाल कर रहे थे।
 
अश्विन की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है, जो उसके टेस्ट इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हो रहा है। पहले दिन के खेल की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 277 रन है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तालिबान के ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई में 20 आतंकवादी ढेर