रजत पाटीदार का शतक, मध्यप्रदेश पहली पारी में 388 रन
इंदौर। सलामी बल्लेबाज रजत पाटीदार (123 रन) के शतक तथा कप्तान देवेंद्र बुंदेला (62 रन) और पुनीत दाते (56 रन) के अर्धशतकों से मध्यप्रदेश ने आज यहां ओडिशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'सी' के अंतिम लीग मुकाबले के दूसरे दिन पहली पारी में 388 रन बनाए।
पहली पारी में 147 रन में सिमटी ओड़िशा ने स्टंप तक दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 18 रन बना लिए। वह मध्यप्रदेश से 223 रन से पिछड़ रही है। राजेश धूपर 11 और रंजीत सिंह 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे।
ओड़िशा के कप्तान गोविंद पोद्दार ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 27 ओवर में 102 रन देकर सात विकेट चटकाए। दीपक बेहड़ा को दो विकेट मिले। मध्यप्रदेश की टीम एक विकेट पर 96 रन से आगे खेलने उतरी। पाटिदार ने 72 रन की पारी को शतक में तब्दील करते हुए 123 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 199 गेंद का सामना किया और 12 चौके जमाए।
कप्तान बुंदेला भी अर्धशतक जमाने में सफल रहे जो बीती रात सात रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने 105 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 62 रन बनाए। पुनीत दाते ने भी 110 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि मिहिर हिरवानी पचासे से एक रन से चूक गए, जिन्होंने 93 गेंद खेलते हुए छह चौके जमाए। ईश्वर पांडे ने 28 रन का योगदान दिया। (भाषा)