मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Power Sports
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 मई 2019 (19:36 IST)

ICC World Cup 2019 : विश्व कप के 8 घंटे तक कार्यक्रम प्रसारित करेगा Power sports

ICC World Cup 2019 : विश्व कप के 8 घंटे तक कार्यक्रम प्रसारित करेगा Power sports - Power Sports
नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे उसके प्रशंसकों के लिए वेब खेल चैनल पॉवर स्पोर्ट्स 30 मई से 8 घंटे तक टूर्नामेंट से संबंधित कार्यक्रमों को प्रसारित करेगा।
 
पहली बार खेलों के इस लाइव वेब चैनल पर केवल आईसीसी विश्व कप के कार्यक्रम ही प्रसारित होंगे। यह प्लेटफॉर्म 45 दिनों तक लगातार 8 घंटे केवल विश्व कप कार्यक्रम दिखाएगा जिसकी शुरुआत 30 मई 2019 से होगी।
 
क्रिकेट विश्व कप के बेहतरीन विश्लेषण और कवरेज के लिए गुरुग्राम, मुंबई, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में पॉवर स्पोर्ट्स के स्टुडियो बनाए गए हैं। आधिकारिक प्रसारणकर्ता के अलावा पहली बार यह चैनल टूर्नामेंट के दौरान प्रतिदिन लगातार 8 घंटों का पूरा लाइव प्रसारण करेगा।
 
इसके विशेषज्ञ पैनल में जेफ थॉमसन, केपलर वेसेल्स, कार्ल राकमन, एंडी बिशेल, टोनी डेल और गैरी कोजियर जैसे दिग्गज क्रिकेटर होंगे, जो मैचों और इससे जुड़े मुद्दों पर अपना विश्लेषण देंगे।
 
यह चैनल मैच का रीयल टाइम ग्राफिक लाइव सिमुलेशन और पूरे मैच के दौरान इंटरएक्टिव ऑडियो कवरेज प्रसारित करेगा। इस लाइव फीचर के तहत खिलाड़ियों के करियर के आंकड़े लाइव स्कोर कार्ड टीम के आंकड़े आदि की समीक्षा दिखाई जाएगी।
ये भी पढ़ें
सेना ने कहा- 2016 से पहले कभी नहीं हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक