मोदी ने दी अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम को बधाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए आज कहा कि इस विजय से प्रत्येक भारतीय नागरिक का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है।
मोदी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भारतीय युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी भारतीय उत्साहित और गौरवान्वित हैं। भारतीय युवा खिलाड़ियों की इस शानदार जीत से देश के प्रत्येक नागरिक का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। वह भारतीय टीम को इस शानदार उपलब्धि के लिए बहुत बधाई देते हैं।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने शनिवार को न्यूजीलैंड में खेले गए अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलया को आठ विकेट से पराजित शानदार जीत हासिल की है। (वार्ता)