• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB's Anti-Corruption Unit sent questionnaire to Salim Malik
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 मई 2020 (16:19 IST)

PCB की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने सलीम मलिक को प्रश्नावली भेजी

PCB की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने सलीम मलिक को प्रश्नावली भेजी - PCB's Anti-Corruption Unit sent questionnaire to Salim Malik
कराची। पाकिस्तान के दागी पूर्व कप्तान सलीम मलिक को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई से एक पत्र मिला है जिसमें उनसे कुछ सवालों का जवाब देने के लिए कहा गया है। मलिक पर एक न्यायिक आयोग ने मैच फिक्सिंग के लिए 2000 में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन 2008 में सत्र अदालत ने उन्हें पाक साफ करार दिया था।
 
 उन्होंने क्रिकेट गतिविधियों में वापसी के लिए पीसीबी से मंजूरी हासिल करने के लिए अभियान छेड़ रखा है। इस 57 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह हर सवाल का जवाब पूरी ईमानदारी से देंगे क्योंकि वह फिर से क्रिकेट गतिविधियों में वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने इस प्रश्नावली को अपने वकील के पास भेजा है और मैं प्रत्येक सवाल का पूरी ईमानदारी से जवाब दूंगा। मैं अब तक चुप रहा हूं। अब मैं सच्चाई लिखूंगा।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोहली और स्मिथ जैसा बनने के करीब है बाबर : मिसबाह