मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB, BCCI
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 मार्च 2019 (19:46 IST)

पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका, BCCI से हारा मुकदमा, देना पड़े 11 करोड़

पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका, BCCI से हारा मुकदमा, देना पड़े 11 करोड़ - PCB, BCCI
कराची। पहले से ही कंगाली में फंसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को बड़ा झटका लगा है। पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने सोमवार को दावा किया कि पीसीबी ने आईसीसी की विवाद समाधान समिति में मुकदमा हारने के बाद बीसीसीआई को मुआवजे के रूप 16 लाख डॉलर (लगभग 11 करोड़ रुपए) की राशि दी है।
 
मनी ने कहा कि हमने मुआवजे के मामले में लगभग 22 लाख डॉलर खर्च किए, जो हमने गंवा दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत को भुगतान की गई राशि के अलावा अन्य खर्च कानूनी फीस और यात्रा से संबंधित थे।
 
पीसीबी ने पिछले वर्ष बीसीसीआई के खिलाफ आईसीसी की विवाद समाधान समिति के समक्ष लगभग 7 करोड अमेरिकी डॉलर के मुआवजे का दावा करते हुए मामला दायर किया था।

पीसीबी ने बीसीसीआई पर दोनों बोर्डों के बीच समझौता ज्ञापन का सम्मान नहीं करने का मामला दर्ज किया किया था। इस समझौते के मुताबिक 2015 से 2023 तक भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 6 द्विपक्षीय श्रृंखला में खेलना था जिसे बीसीसीआई ने नहीं माना। 
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की दलील थी कि वे पाकिस्तान ने इस लिए नहीं खेल पा रहे हैं, क्योंकि सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी। भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को भी खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने समझौता ज्ञापन को कानूनी रूप से बाध्यकारी बताया था। बीसीसीआई ने कहा है कि वह महज एक प्रस्ताव था। 
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई का रवैया नरम, राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के साथ 6 महीने काम करेगा