गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistani cricketer, Hasan Ali, Shamiya Arju
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 अगस्त 2019 (17:11 IST)

पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने हिन्दुस्तान की बेटी (शामिया आरजू) से किया निकाह देखिए फोटो

Pakistani cricketer
पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने हरियाणा की रहने वाली शामिया आरजू का दिल जीत कर उसे अपनी बेगम बना लिया है। दुबई में इन दोनों के परिवार वालों ने मिलकर इनका निकाह करवाया।

शामिया के अब्बा हुजूर लियाकत अली खान पेशे से एक पूर्व पंचायत अधिकारी हैं, जबकि वे खुद एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर के पद पर हैं।

हरियाणा में नूंह जिले की शामिया आरजू दिनांक 20 अगस्त मंगलवार को इस पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली से निकाह कर लिया। दोनों तरफ खुशी और जश्न का माहौल है।

इनका निकाह दोनों देशों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इन दोनों ने निकाह से पहले अपना एक प्री-वेडिंग शूट करवाया था जिसमें ये दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ थामे नजर आए थे। (फोटो साभार ट्विटर)