• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan Spinner Saeed Ajmal Retires
Written By
Last Modified: कराची , गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (12:32 IST)

सईद अजमल ने क्रिकेट से लिया संन्यास, आईसीसी पर साधा निशाना

सईद अजमल ने क्रिकेट से लिया संन्यास, आईसीसी पर साधा निशाना - Pakistan Spinner Saeed Ajmal Retires
कराची। पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर सईद अजमल ने भारी मन से क्रिकेट से संन्यास ले लिया लेकिन जाते-जाते गेंदबाजी एक्शन के आकलन के आईसीसी के प्रोटोकॉल की आलोचना भी की।
 
अपने सफल लेकिन विवादास्पद करियर में ऑफ स्पिनर अजमल ने 35 टेस्टों में 178 विकेट लिए। उन्होंने आखिरी टेस्ट 2014 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेला, जहां उनके गेंदबाजी एक्शन की दूसरी बार शिकायत की गई। पहली बार 2009 में यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान उनके एक्शन की शिकायत की गई थी।
 
अजमल ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि मैं आज क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं। अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने का समय है। मुझे ऐसा लग रहा है कि घरेलू टीमों में भी मुझे बोझ माना जाने लगा है और मैं अपना सम्मान नहीं खोना चाहता। 
 
उन्होंने कहा कि मैं भारी मन से विदा ले रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि आईसीसी का प्रोटोकॉल काफी कड़ा है। यदि आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे सभी गेंदबाजों का टेस्ट किया जाए तो कम से कम 90 प्रतिशत इसमें फेल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि पीसीबी ने आईसीसी के सामने उनका पक्ष और मजबूती से रखा होता तो उन्हें संतोष होता।
 
उन्होंने कहा कि मेरे गेंदबाजी एक्शन को अवैध करार दिए जाने के बाद बोर्ड ने मेरा साथ दिया लेकिन आईसीसी के सामने इस प्रोटोकॉल को चुनौती देकर वे मेरा पक्ष और मजबूती  से रख सकते थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आज तक समझ नहीं आया कि सचिन को आउट क्यों नहीं दिया गया था : अजमल