शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Oli Stone, West Indies
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (16:41 IST)

इंग्लैंड का तेज गेंदबाज स्टोन पीठ की चोट के कारण वेस्टइंडीज दौरे से बाहर

इंग्लैंड का तेज गेंदबाज स्टोन पीठ की चोट के कारण वेस्टइंडीज दौरे से बाहर - Oli Stone, West Indies
लंदन। इंग्लैंड का तेज गेंदबाज ओली स्टोन पीठ की चोट के कारण वेस्टइंडीज के दौरे में नहीं खेल पाएंगा। रविवार को अभ्यास सत्र में भाग लेने के बाद से स्टोन की पीठ के निचले हिस्से में जकड़न है। बारबाडोस में कराए गए स्कैन में पुष्टि हुई कि उनकी चोट गंभीर है जिससे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में वह नहीं खेल पाएंगे। 

 
स्टोन ने तीन मैचों की श्रृंखला में टेस्ट पदार्पण की उम्मीद लगाई थी लेकिन वारविकशर के इस तेज गेंदबाज को पांच दिवसीय क्रिकेट में आगाज का इंतजार करना होगा। 
 
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बयान के अनुसार, स्कैन के बाद पता चला कि ओली स्टोन की पीठ में चोट है। वह इस हफ्ते के अंत में कैरेबियाई सरजमीं से स्वदेश लौट आएगे और फिर यहां और परीक्षण कराएगे।  
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान में खेलने के लिए यह ‘सही समय ’ : डिविलियर्स