• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Oli Davis, one over, 6 sixes
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 दिसंबर 2018 (20:47 IST)

युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने एक ओवर में लगाए 6 छक्के

युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने एक ओवर में लगाए 6 छक्के - Oli Davis, one over, 6 sixes
एडिलेड। युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने यहां अंडर-19 वर्ग में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मेल नेशनल चैंपियनशिप में रिकॉर्ड तोड़ दोहरा शतक लगाते हुए एक ओवर में 6 छक्के का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
 
 
न्यू साउथवेल्स मेट्रो के कप्तान ओली डेविस ने सिडनी में मैन्ली वारिन्गाह सीसी के लिए खेलते हुए 115 गेंदों में 207 रनों की बेहतरीन दोहरी शतकीय पारी खेली जबकि उनकी टीम ने 4 विकेट पर 406 रन बनाए। अंडर-19 मेल चैंपियनशिप में वर्ष 2001-02 के बाद यह किसी खिलाड़ी का पहला दोहरा शतक है। आखिरी बार जेसन क्रेजा ने यह उपलब्धि अपने नाम की थी।
 
डेविस ने पारी के 40वें ओवर में 6 छक्के लगाने की उपलब्धि भी अपने नाम की। उन्होंने अपनी पारी में कुल 17 छक्के जड़े जबकि दोहरे शतक में दूसरा शतक केवल 39 गेंदों में पूरा कर लिया। डेविस ने मैच के बाद कहा कि मैंने लूज बॉल पर छक्के लगाए और 2 छक्कों के बाद तो मुझे लगा कि मैं बाकी गेंदों पर भी ऐसा कर सकता हूं। (वार्ता)