• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. New Zealan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 मार्च 2019 (16:24 IST)

वैगनर के बाउंसर से बांग्लादेश पस्त, न्यूजीलैंड ने जीती टेस्ट सीरीज

वैगनर के बाउंसर से बांग्लादेश पस्त, न्यूजीलैंड ने जीती टेस्ट सीरीज - New Zealan
वेलिंगटन। शॉर्ट पिच गेंदों के विशेषज्ञ नील वैगनर की शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने दो दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बावजूद बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां पारी और 12 रन से हराकर एक मैच पहले ही तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम की।
 
बारिश के कारण पहले दो दिन खेल नहीं हो पाया था लेकिन तब भी मैच खेल के पांचवें और अंतिम दिन पहले सत्र में ही समाप्त हो गया। इस तरह से न्यूजीलैंड ने 2-0 से अजेय बढ़त बनायी। वह पहली बार लगातार पांच श्रृंखला जीतने में भी कामयाब रहा। न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट पारी और 52 रन से जीता था।
 
वैगनर (45 रन देकर 5 विकेट) के बाउंसर का बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था और उसकी पूरी टीम 209 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश ने पहली पारी में 211 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 'मैन ऑफ द मैच' रोस टेलर (200) के दोहरे शतक की मदद से अपनी पारी छह विकेट पर 432 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। 
 
वैगनर को ट्रेंट बोल्ट का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 52 रन देकर 4 विकेट लिए। बांग्लादेश ने सुबह तीन विकेट पर 80 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन कप्तान महमुदुल्लाह और मोहम्मद मिथुन (47) को छोड़कर उसका कोई भी अन्य बल्लेबाज विश्वास के साथ बल्लेबाजी नहीं कर पाया।

महमुदुल्लाह ने 69 गेंदों पर 67 रन बनाए लेकिन वह पारी की हार नहीं टाल पाए। तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच शनिवार से क्राइस्टचर्च में शुरू होगा। 
ये भी पढ़ें
विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी अलेक्सांद्र जेवरेव एटीपी इंडियन वेल्स से बाहर