सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Neil McKenzie
Written By
Last Updated :डरबन , शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (15:02 IST)

भारत के कलाई के स्पिनरों को संभलकर खेलना होगा : मैकेंजी

भारत के कलाई के स्पिनरों को संभलकर खेलना होगा : मैकेंजी - Neil McKenzie
डरबन। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर नील मैकेंजी ने कहा कि भारत को वनडे श्रृंखला में चुनौती देने के लिए मेजबान बल्लेबाजों को उनके कलाई के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को संभलकर खेलना होगा। यादव और चहल ने पहले वनडे में मिलकर 5 विकेट लिए जिससे दक्षिण अफ्रीकी टीम 8 विकेट पर 269 रन ही बना सकी। भारत ने पहला मैच 6 विकेट से जीतकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। 
 
मैकेंजी ने कहा कि आपको पता है कि डरबन पर कितना स्कोर बनाना चाहिए। लगातार विकेट गिरने से भी दक्षिण अफ्रीका का नुकसान हुआ। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने उम्दा गेंदबाजी की तथा मेजबान बल्लेबाज स्पिनरों का सामना करने में सक्षम हैं। 
 
उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने कई लेग स्पिनरों का सामना किया है। उन्हें अपना होमवर्क पक्का करना होगा और कलाई के इन स्पिनरों का बखूबी सामना करना होगा। दूसरा वनडे रविवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा। मैकेंजी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका धीमी शुरुआत करने के लिए जाना जाता है। वे विश्व कप से पहले अलग-अलग लोगों को मौका देना चाहते हैं ताकि सभी विकल्पों को आजमाया जा सके। वे अभी भी दुनिया की नंबर 1 टीम हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
विश्व खिताब जीतने उतरेगी द्रविड़ की 'युवा ब्रिगेड'