शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. पाकिस्तानी टीम के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार बने मुश्ताक अहमद
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019 (11:31 IST)

पाकिस्तानी टीम के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार बने मुश्ताक अहमद

Mushtaq Ahmed | पाकिस्तानी टीम के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार बने मुश्ताक अहमद
कराची। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को 1 साल के लिए स्पिन गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है।
मुश्ताक का पहला काम अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह के साथ लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काम करके उन्हें श्रीलंका के खिलाफ कराची में दूसरे टेस्ट के लिए तैयार करना है। पीसीबी ने पुष्टि की है कि यासिर को राष्ट्रीय टीम से आराम देकर लाहौर में नए स्पिन सलाहकार से मिलने को कहा गया है। टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट ले चुके यासिर पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में हैं।
 
मुश्ताक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अंडर-16 और अंडर-19 के साथ घरेलू गेंदबाजों के साथ साल में 120 दिन काम करेंगे। वेस्टइंडीज टीम के स्पिन सलाहकार रह चुके मुश्ताक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पहले भी गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें
बोले अनिल कुंबले, अय्यर को वनडे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए