शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mushfiqur Rahim apologizes for misconduct during the match
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (22:59 IST)

कैच लेते वक्त फील्डर टकराया तो रहीम ने उठाया हाथ (वीडियो), मांगी माफी

कैच लेते वक्त फील्डर टकराया तो रहीम ने उठाया हाथ (वीडियो), मांगी माफी - Mushfiqur Rahim apologizes for misconduct during the match
ढाका:बंगलादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपने दुर्व्यवहार के लिए बेक्सिम्को ढाका टीम के साथी खिलाड़ी नसुम अहमद से माफी मांगी है।
 
रहीम ने मंगलवार को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर मैदान पर अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है। रहीम ने फेसबुक पर लिखा, “ सबसे पहले आधिकारिक रूप से मैं कल के मैच के दौरान हुई घटना के लिए अपने प्रशंसकों और सभी दर्शकों से माफी मांगता हूं। मैं टीम में अपने साथी खिलाड़ी नसुम से पहले ही माफी मांग चुका हूं। अपने व्यवहार के लिए मैं ईश्वर से भी माफी मांगता हूं। मैं हमेशा यह याद रखता हूं कि मैं एक इंसान हूं और मैंने मैदान पर जो व्यवहार किया वह कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैं वादा करता हूं कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा।”
 
बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भी एक वक्तव्य जारी कर कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर रहीम पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। रहीम के अनुशासनात्मक रिकाॅर्ड में एक निगेटिव अंक भी जोड़ दिया गया है। यदि इस टूर्नामेंट में रहीम के चार अथवा उससे अधिक निगेटिव अंक हो जाते हैं तो उन पर मैच प्रतिबंध लगाया जायेगा।
 
दरअसल, बंगलादेश में इस समय बंगबंधु टी-20 कप खेला जा रहा है, इस टूर्नामेंट में देश के तमाम शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 20 मैचों के बाद शीर्ष पांच में से चार टीमें प्लेऑफ में पहुंच गई हैं। बेक्सिम्को ढाका और फॉर्च्यून बरिशाल के बीच सोमवार को एलिमिनेटर मैच ढाका में खेला गया। बेक्सिम्को ढाका की कमान दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के हाथों में है। इस मैच के दौरान मुशफिकुर को इतना गुस्सा आया कि वह अपने साथी खिलाड़ी को थप्पड़ मारते-मारते रुक गए।
मैच की दूसरी पारी के 17वें ओवर में यह घटना हुई। फॉर्च्यून बरिशाल को 19 गेंद पर 45 रनों की जरुरत थी और टीम के खाते में पांच विकेट बचे थे। अफीफ हुसैन अच्छा खेल रहे थे। कैच लेने के चक्कर में मुशफिकुर और फील्डर नसुम अहमद के बीच टक्कर होते-होते बची। जिसके बाद मुशफिकुर फील्डर पर अपना गुस्सा निकालते देखे गए।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जनवरी 2021 में बांग्लादेश का दौरा करेगी वेस्टइंडीज की टीम