शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mumbai-Vidarbha Ranji Trophy match
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 दिसंबर 2018 (17:16 IST)

रणजी ट्रॉफी : मुंबई के लिए 'करो या मरो' मैच में विदर्भ से सामना

रणजी ट्रॉफी : मुंबई के लिए 'करो या मरो' मैच में विदर्भ से सामना - Mumbai-Vidarbha Ranji Trophy match
नागपुर। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे सफल टीम मुंबई रविवार को जब मौजूदा चैम्पियन विदर्भ के खिलाफ एलीट ग्रुप ए मैच में उतरेगी तो खिताबी दौड़ में बने रहने के लिए उसकी नजरें जीत दर्ज करने पर होगी।ग्रुप ए और ग्रुप बी की संयुक्त तालिका में 41 बार की चैम्पियन मुंबई छह मैचों में 11 अंक के साथ 14वें स्थान पर है जिसमें से शीर्ष की पांच टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। मुंबई के लिए यह करो या मरो का मैच होगा।


सत्र में पहली जीत की राह देख रही इस टीम को हालांकि दो मुख्य तेज गेंदबाजों शार्दुल ठाकुर और तुषार देशपांडे की वापसी से मजबूती मिलेगी। कप्तान सिद्देश लाड शानदार फार्म में हैं, लेकिन उन्हें मौजूद चैम्पियन पर जीत दर्ज करने के लिए श्रेयष अय्यर, जय विस्टा, विक्रांत औती और अनुभवी आदित्य तारे का साथ चाहिए होगा।

विदर्भ की टीम 21 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और कप्तान फैज फजल और अनुभवी वसीम जाफर के फार्म को देखते हुए मुंबई को उन्हें रोकना आसान नहीं होगा।
ये भी पढ़ें
बैनक्राफ्ट का प्रतिबंध खत्म, पर्थ स्कोरचर्स टीम में वापसी, बिग बैश में खेलेंगे