1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Siraj and Prasidh Krishna tame Pope lead England
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 (22:43 IST)

सिराज और कृष्णा ने पोप की इंग्लैंड की बजाई पूंगी, 247 पर सिमटा इंग्लैंड

सिराज और कृष्णा ने इंग्लैंड को 247 पर रोका

Mohammed Siraj IND vs SA
ENGvsIND तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की (चार-चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को तीसरे सत्र में 247 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया। हालांकि इंग्लैंड को 23 रनों की मामूली बढ़त हासिल ले ली है।

चायकाल के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड का आठवां विकेट गस ऐटकिंस (11) के रूप में गिरा। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया। 247 के स्कोर पर सिराज ने हैरी ब्रूक को बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी का अंत किया। हैरी ब्रूक ने 64 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। चोटिल क्रिस वोक्स बल्लेबाजी के लिए नहीं आये। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज 16.2 ओवर में 86 रन देकर चार विकेट लिये। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 16 ओवर में 62 रन देकर चार विकेट झटके। एक बल्लेबाज को आकाश दीप ने आउट किया।

इससे पहले सुबह के सत्र में भारत को पहली पारी में 224 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने बैजबाल अंदाज में तूफानी शुरुआत की। उसके दोनों ओपनरों ने 12.5 ओवरों में 92 रन की शानदार शुरुआत कर डाली। लेकिन दूसरे सत्र में भारत ने छह विकेट लेकर शानदार वापसी की। इन छह में से सिराज ने तीन विकेट निकाले जबकि कृष्णा के हिस्से में तीन विकेट गए। कृष्णा ने चायकाल से पहले के आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर मेजबान टीम पर अंकुश लगा दिय्या। सिराज ने कप्तान ओली पोप, जो रुट और जैकब बेथेल को पगबाधा आउट किया। पोप ने 22, रुट ने 29 और बेथेल ने छह रन बनाये।

इससे पहले आकाशदीप ने बेन डकेट (43) और प्रसिद्ध कृष्णा ने जैक क्रॉली (63) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कृष्णा ने चायकाल से पहले के आखिरी ओवर में जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन के विकेट झटक लिए।
इस सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी वापसी करते हुए इंग्लैंड को 247 के स्कोर पर रन समेट दिया। हालांकि इंग्लैंड ने 23 रनों की मामूली बढ़त ले ली है।
ये भी पढ़ें
तेंदुलकर को पीछे छोड़ सिराज ने ओवल में रचा नया इतिहास, रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंग्लैंड में बनाया नया मुकाम