• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Kaif thinks delhi capital should strengthen bench strength
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 फ़रवरी 2021 (22:42 IST)

सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा दिल्ली कैपिटल्स को मजबूत करनी होगी ‘बैंच स्ट्रेंथ’

सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा दिल्ली कैपिटल्स को मजबूत करनी होगी ‘बैंच स्ट्रेंथ’ - Mohammad Kaif thinks delhi capital should strengthen bench strength
नई दिल्ली:दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा कि उनकी टीम गुरूवार को होने वाली ‘मिनी’ नीलामी में आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सत्र से पहले उचित ‘बैंच स्ट्रेंथ’ बनाना चाहेगी।
 
दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले चरण में उप विजेता रही थी और इस साल अच्छी ‘बैंच स्ट्रेंथ’ से और बेहतर करना चाहेगी जिसके कारण पिछले सत्र में टूर्नामेंट के अंत में उसे परेशानी का सामना करना पड़ा था।
 
कैफ ने कहा, ‘‘हमने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है इसलिये हम उन स्थानों को भरने की कोशिश करेंगे। मुझे लगता है कि नीलामी में अड़ियल नहीं होना अहम होगा। नीलामी के लिये बहुत योजनायें बना सकते हैं लेकिन नीलामी की टेबल पर बैठकर चीजें बदल सकती हैं। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमें तुरंत फैसले करने होंगे। हमारे मुख्य खिलाड़ी लगातार खेल रहे हें और कोई फिटनेस संबंधित परेशानी भी नहीं है। इसलिये हम कल की नीलामी में कुछ ‘बैक-अप’ खिलाड़ी लेना चाहेंगे। ’’
 
मौजूदा टीम के बारे में एक अन्य सहायक कोच प्रवीण आमरे ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो अगर हमसे कल खेलने को कहा जाता है तो हमारे पास अंतिम एकादश खेलने के लिये तैयार है। इसलिये मुझे लगता है कि यह सफल योजना होगी और अन्य टीमों से भी हमने यही सीखा है। ’’

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 सत्र के लिए दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी कैगिसो रबाड़ा और एनरिच नोर्त्जे की उपलब्धता पर स्पष्टता मांगी थी।
 
आईपीएल के पिछले 2020 सत्र में रबादा के 17 मैचों में 30 विकेट और नोर्त्जे के 16 मैचों में 22 विकेट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स पिछले 13 सत्रों में पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी।
 
मोहम्मद कैफ यह बयान इसी ओर इशारा कर रहा है। दूसरे शब्दों में उनका मानना है कि अगर थोड़े वक्त तक भी अपने मुख्य खिलाड़ियों के बगैर खेलना पड़े तो दिल्ली कैपिटल्स को अंक तालिका में उसकी भरपाई न करनी पड़े। 
पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया था और पहली बार आईपीएल के किसी संस्करण के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स एक बेहद मजबूत मुंबई इंडियन्स से हार गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के कोच ने कहा, खिलाड़ियों को IPL खेलने से रोकना है काफी मुश्किल