द्रविड़ से मिले हफीज, बताया बेहतर इंसान
नई दिल्ली। पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने पूर्व भारतीय कप्तान और अंडर 19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ से एक फ्लाइट में मुलाकात की और उन्हें एक बेहतर इंसान बताया।
द्रविड़ भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर जहां टीम को आईसीसी अंडर 19 विश्वकप में हिस्सा लेना है जबकि हफीज भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं जहां उसे मेजबान न्यूजीलैंड के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। इसी दौरान दोनों क्रिकेटरों की एक फ्लाइट में मुलाकात हुई और दोनों ने एक सेल्फी भी ली।
हफीज ने द्रविड़ के साथ सेल्फी को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, क्रिकेट का दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ भाई से मुलाकात हुई। वह एक अच्छे इंसान हैं और हमेशा क्रिकेट के बारे में बात करते हैं और युवा क्रिकेटरों की मदद करते हैं। मैदान में उनके साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। उनसे मुलाकात करके बड़ी खुशी हुई।
हफीज के इस ट्वीट को कई लोगों ने री-ट्वीट किया और द्रविड़ को एक महान इंसान बताया। एक प्रशंसक ने लिखा द्रविड़ एक महान क्रिकेटर के साथ-साथ एक महान इंसान भी हैं। वहीं एक अन्य फैन ने कहा कि द्रविड़ एक शानदार खिलाड़ी हैं और हमें उनसे सीखना चाहिए। पाकिस्तान के ही प्रशंसक ने तो यहां तक कह डाला कि हफीज भाई राहुल भाई से बल्लेबाजी के कुछ टिप्स ले लीजिए। (वार्ता)