सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Michael Vaughan tweets the Umpire with out of the box skills
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (13:18 IST)

ऐसा अंपायर नहीं देखा होगा, छक्के के बाद है नाचता, पैरों से करता है वाइड का इशारा (वीडियो)

अंपायर
क्रिकेट में मैदानी अंपायर की एक अहम भूमिका रहती है। जब जब क्रिकेट के मैदान पर कुछ अलग होता है तो नजरें सीधे अंपायर की ओर जाती हैं। कुछ अंपायरों का नतीजा देने का तरीका भी काफी अलग होता था। इसमें सबसे पहला नाम बिलि बाउडेन का सामने आता है। वह एक अलग अंदाज से अंपायरिंग करने के लिए जाने जाते हैं।(सांकेतिक तस्वीर)

हालांकि अब एक और अनोखा अंपायर सामने आया है जो बिली बाउडेन से भी रोचक अंदाज में मैदान के नतीजे दर्शाता है। यह वाइड पर सिर के बल होकर पैर से हाथों को फैलाता है और छक्के पर नाच पड़ता है। इस अंपायर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

महाराष्ट्र का है वीडियो

यह अंपायर महाराष्ट्र के एक घरेलू टी-20 टीम टूर्नामेंट में दर्शकों का मनोरंजन करता हुआ पाया गया। पुरंदर प्रीमियर लीग नामक टूर्नामेंट में जब गेंदबाज ने वाइड गेंद डाली तो अंपायर ने हाथों से इशारा करने के बजाए सिर के बल खड़े होकर पैरों से इशारा किया।
अंपायर के इस अंदाज से सिर्फ स्थानी दर्शक ही नहीं प्रभावित हुए बल्कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन तक ने यह वीडियो देखा और इसे अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड़ किया। माइकल वॉन का तो यहां तक मानना था कि इस अंपायर को आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल होना चाहिए।

छक्का पड़ने के बाद दर्शकों को दिखाया नाच

यही नहीं जब इस टूर्नामेंट में छक्का पड़ा तो दोनों हाथ ऊंचा करने की बजाए यह अंपायर नाचने लग गया और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
ऐसा अनोखा अंपायर तो शायद ही कभी किसी ने देखा हो। इस अंपायर की मौजूदगी में तो चियरलीडर्स भी अगर मैदान पर नहीं होगी तो भी दर्शकों का मनोरंजन होता रहेगा।