सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Michael Van, Test Series,
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (13:47 IST)

माइकल वान ने टेस्ट सीरीज के पहले इंग्लैंड को दिया 'गुरुमंत्र'

माइकल वान ने टेस्ट सीरीज के पहले इंग्लैंड को दिया 'गुरुमंत्र' - Michael Van, Test Series,
बर्मिंघम। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम के खिलाड़ियों को विराट कोहली के खिलाफ आक्रामक होकर चुनौती देने को कहा है।
 
 
टीम के लिए लगभग 10 वर्ष तक सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले 43 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि अनुभवी एलेस्टेयर कुक को निरंतरता दिखानी होगी और कप्तान जो रूट को अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना होगा।
 
वान ने ‘डेली टेलीग्राफ’ के अपने कालम में लिखा है कि वह चाहेंगे कि इंग्लैंड की टीम इस मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतरे। उन्होंने इंगलैंड के तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को विराट कोहली को फ्रंट फुट पर चुनौती पेश करने की सलाह दी। 
 
उन्होंने कहा, हेडिंग्ले टेस्ट (पाकिस्तान के खिलाफ) से पहले मैंने उनकी आलोचना की थी। उन्होंने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और वे फिर से अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
 
उन्होंने कहा, लंबें समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है। इंग्लैंड के लिए अच्छी बात यह है कि वे एजबेस्टन में खेल रहे है। हम इस मैदान पर हारते नहीं है। ब्राड और एंडरसन को यहां गेंदबाजी करना पसंद है।
 
वान ने कहा, आप उम्मीद करेंगे की ब्राड और एंडरसन कोहली को फ्रंट फुट पर चुनौती पेश करेंगे। लगातार ऑफ स्टंप के बाहर गेंद करने के बाद सीधी गेंद डाल कर उसे परेशानी में डाल सकते हैं।
 
उन्होंने कहा, इंग्लैंड ने एकदिवसीय श्रृंखला में ऐसा किया है। वह ऑफ स्टंप के बाहर थोडे असहज रहते है। एंडरसन और ब्राड को लगातार वहीं गेंद डालनी होगी और उन्हें खेलने के लिए मजबूर करना होगा। अगर गेंद हवा में स्विंग हुई तो दोनों काफी खतरनाक होंगे।