रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Michael Slater arrested again on charges of Domestic Violence
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (14:34 IST)

कई आरोपों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर पुलिस हिरासत में

Australia
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर माइकल स्लेटर को कई आरोप लगाये जाने के बाद पुलिस हिरासत में भेजा गया है।स्लेटर पर गैरकाूननी रूप से पीछा करना या डराना-धमकाना, रात में घर में घुसना, हमला, शारीरिक नुकसान पहुंचाने और गला दबाने जैसे घरेलू हिंसा के आरोप हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज और टीवी कमेंटेटर पर जमानत का उल्लंघन करने और घरेलू हिंसा के आदेश का उल्लंघन करने के 10 आरोप भी लगाए गए है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को कई दिनों से लग रहे घरेलू हिंसा के आरोपों के बीच उन्होंने 54 वर्षीय स्लेटर को सनसाइन कोस्ट के पते से गिरफ्तार किया है। उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा। तब तक वह पुलिस की हिरासत में रहेंगे।उल्लेखनीय है कि स्लेटर पांच दिसंबर 2023 से 12 अप्रैल 2024 के बीच विभिन्न तारीखों पर क्वींसलैंड के सनशाइन कोस्ट पर किए गए कथित अपराधों से संबंधित 19 आरोपों का सामना कर रहे हैं।