गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 मई 2019 (00:50 IST)

ऑलराउंडर एंडी बिचेल की टीम इंडिया को सलाह, धोनी को नंबर 4 पर उतारें

Andy Bichel's advice। ऑलराउंडर एंडी बिचेल की टीम इंडिया को सलाह, धोनी को नंबर 4 पर उतारें - Mahendra Singh Dhoni
नई दिल्ली। भारत की विश्व कप टीम में चौथे नंबर को लेकर चल रही बहस के बीच ऑस्ट्रेलिया की 4 बार विश्व कप विजेता टीम में शामिल ऑलराउंडर एंडी बिचेल ने कहा है कि इस क्रम पर अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी को उतारना चाहिए।
 
एंडी ने सोमवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय टीम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी पर फंसे पेंच को लेकर कहा कि महेंद्र सिंह धोनी नंबर 4 के लिए सबसे योग्य बल्लेबाज हैं, क्योंकि उनके पास ढेर सारा अनुभव है और उनमें मैच के मिजाज को बदलने की काबिलियत है।
 
विश्व कप में खिताब के सबसे बड़े दावेदार के लिए एंडी ने भारत का नाम लेते कहा कि अपनी गेंदबाजी में विविधता के चलते भारत विश्व कप को जीतने का प्रबल दावेदार है। एंडी ने कहा कि भारत की टीम में अच्छे विविधता वाले गेंदबाज हैं, जो इंग्लैंड की परिस्थितियों का बखूबी फायदा उठा सकते हैं जिसके चलते भारत विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार है।
 
उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और खासतौर पर बुमराह। भुवनेश्वर इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए शानदार हैं, क्योंकि वे दोनों तरफ गेंद को स्विंग करा सकते है। शमी ने भी मुझे प्रभावित किया है और बुमराह तो गजब की फॉर्म में चल रहे हैं।
 
पूर्व ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी ने कहा कि भारत को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि 14 जुलाई को होने वाले फाइनल मुकाबले में वह खेल रहा है। भारत के अलावा उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जीतने का दावेदार बताया।
 
उल्लेखनीय है कि विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होने जा रहा है और भारत विश्व कप में अपना पहला मैच सॉउथम्पटन में 5 जून को दक्षिण अफ्रीका खेलेगा। भारतीय टीम 22 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारतीय युवा टेबल टेनिस खिलाड़ियों का जलवा, थाईलैंड ओपन में जीते 4 कांस्य