माइकल क्लार्क की चेतावनी, महेंद्र सिंह धोनी की अहमियत को कम नहीं आंकें
नई दिल्ली। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आलोचकों को आगाह करते हुए कहा कि वे भारत की सीमित ओवरों की टीम में अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी की अहमियत को कभी कम करके नहीं आंके।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बुधवार को यहां भारत पर पांचवें और अंतिम वनडे और पांच मैचों की श्रृंखला में 3-2 से जीत के बाद क्लार्क ने ट्वीट किया। ऑस्ट्रेलिया ने 10 सालों के बाद भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज जीती है।
विश्व कप विजेता कप्तान क्लार्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘धोनी की अहमियत को कभी कम करके नहीं आंके। मध्यक्रम में अनुभव बेहद महत्वपूर्ण होता है।’
भारत ने पहले दो मैच जीतने के बाद श्रृंखला गंवाई। ऑस्ट्रेलियाई ने लगातार तीन मैच जीतकर शानदार वापसी की। धोनी को अंतिम दो मैचों में विश्राम दिया गया था और उनकी जगह विकेटकीपिंग की जगह लेने वाले ऋषभ पंत जूझते हुए नजर आए।