गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Lasith Malinga will retire after T20 World Cup
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 मार्च 2019 (17:02 IST)

लसिथ मलिंगा टी20 विश्व कप के बाद लेंगे संन्यास

Lasith Malinga
सेंचुरियन। श्रीलंका के सीमित ओवर टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा ने खुलासा किया कि वे अगले साल टी20 विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे।

मलिंगा ने कहा कि वे इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले आगामी विश्व कप के बाद एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। फिर वे अक्टूबर-नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 टूर्नामेंट के बाद अपने करियर का समापन करेंगे।

35 वर्षीय मलिंगा ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी टीम को दक्षिण अफ्रीका से मिली 16 रन की हार के बाद कहा, विश्व कप के बाद मेरा क्रिकेट करियर समाप्त हो जाएगा। मैं टी20 विश्व कप में खेलना चाहता हूं और इसके बाद अपने करियर का समापन कर दूंगा।
ये भी पढ़ें
IPL 2019 : कोलकाता-हैदराबाद में होगी भिड़ंत, विलियम्सन और साहा पर रहेंगी निगाहें