रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kolkata test Umpire ill
Written By
Last Modified: कोलकाता , शनिवार, 18 नवंबर 2017 (10:54 IST)

कोलकाता टेस्ट : अंपायर केटलबोरो बीमार, तीसरे दिन नहीं करेंगे अंपायरिंग

Kolkata test
कोलकाता। गले में संक्रमण के कारण मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो शनिवार को यहां भारत और श्रीलंका के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन की अंपायरिंग से हट गए।
 
वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन ने केटलबोरो की जगह ली जो नाइजेल लांग के साथ मैदान पर उतरे। भारत ने ईडन गार्डन्स पर तीसरे दिन के खेल की शुरुआत पहली पारी में पांच विकेट पर 74 रन से की।
 
बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारी ने बताया, 'केटलबोरो के गले में संक्रमण है और तीसरे अंपायर वेस्टइंडीज के विल्सन ने उनकी जगह ली है। चौथे अंपायर अनिल चौधरी को टीवी अंपायर बनाया गया है जबकि बंगाल क्रिकेट संघ के विनोद ठाकुर को अंपायरों के बोर्ड में शामिल किया गया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बुमराह की बॉडी देख लड़की ने कहा, पागल हो जाउंगी