गुलाबी गेंद का कमाल, एक घंटे में गिरे 4 विकेट
कोलकाता। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की टीम संकट में नजर आ रही है पहले ही घंटे के खेल में उसने अपने चार बल्लेबाजों को गंवा दिया है।
तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की पारी की शुरुआत बिगाड़ दी। ईशांत शर्मा ने इमरूल कैस को आउट कर बांग्लादेश को दिया पहला झटका। इसके बाद देखते ही देखते मोमिंउल हक, मोहम्मद मिथुन और मुश्फिकुर रहीम बगैर खाता खोले पैवेलियन लौटे।
विराट ने पहले ही कहा था कि इस मैच का पहला घंटा अहम होगा और मेहमान टीम के तीन विकेट गिरना इस बता का सबूत है। 15 वें ओवर में बांग्लादेश की आधी टीम पविलियन लौट गई, जबकि स्कोरबोर्ड पर अभी 38 रन ही टंग पाए थे।
हालांकि कुछ ही देर बाद 2 और विकेट गिर गए। इस तरह 2 घंटे से भी कम समय के खेल में आधी से ज्यादा टीम पैवेलियन लौट गए।