मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kapil Dev praised Indian fast bowlers
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 जनवरी 2019 (14:57 IST)

कपिल ने की भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ, प्रदर्शन को बताया अविश्वसनीय

कपिल ने की भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ, प्रदर्शन को बताया अविश्वसनीय - Kapil Dev praised Indian fast bowlers
चेन्नई। महान हरफनमौला कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उसे अविश्वसनीय बताया। कपिल ने कहा, पिछले 15 महीने में कोई और टीम तेज गेंदबाजी में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी।


कपिल ने एक सवाल के जवाब में कहा, शानदार। पिछले 15 महीने में कोई और टीम तेज गेंदबाजी में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। भारतीय टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। यह अविश्वसनीय है।

मैदान पर विराट कोहली की आक्रामकता के बारे में पूछने पर 1983 विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा कि जब तक टीम अच्छा खेल रही है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, एमएस धोनी का इतना खामोश रहना खेल के लिए अच्छा था या बुरा।

चेन्नई। महान हरफनमौला कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उसे अविश्वसनीय बताया। कपिल ने कहा, पिछले 15 महीने में कोई और टीम तेज गेंदबाजी में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी।

कपिल ने कहा, हर कप्तान की अपनी सोच होती है और यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे लेते हैं। मैदान पर जब तक वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। दो लोग एक जैसे नहीं हो सकते।
ये भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुप्टिल के शतक से न्यूजीलैंड ने खड़ा किया 371 रनों का स्कोर