शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Joe Root should remind himself he is the captain opines Ricky ponting
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (17:05 IST)

जो रूट ने गेंदबाजों को लताड़ा तो रिकी पोंटिंग ने कहा, 'कैसे कप्तान हो'?

जो रूट ने गेंदबाजों को लताड़ा तो रिकी पोंटिंग ने कहा, 'कैसे कप्तान हो'? - Joe Root should remind himself he is the captain opines Ricky ponting
एडीलेड: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मौजूदा एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार के बाद गेंदबाजों की आलोचना करने पर जो रूट की निंदा की और कहा कि कप्तान के रूप में यह सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है कि रणनीति को मैदान में उतारा जा सके।

दूसरे टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया से 275 रन से गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम श्रृंखला में 0-2 से पीछे हो गयी है। मैच के बाद रूट ने पहली पारी में सही लेंथ पर गेंदबाजी करने में नाकाम रहे अपने गेंदबाजों की आलोचना की थी।

पोंटिंग ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘ यह बयान आश्चर्यचकित करने वाला है। गेंदबाजों को बदलाव करने के लिए कहने का काम किसका है? फिर आप कप्तान क्यों हैं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आप अपने गेंदबाजों को प्रेरित नहीं कर सकते कि किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है, तो आप मैदान पर क्या कर रहे हैं?’’

ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप का खिताब दिलाने वाले इस कप्तान ने कहा कि यह रूट की जिम्मेदारी है कि वह गेंदबाजों को प्रेरित करें।

उन्होंने कहा, ‘‘ जो रूट जो चाहे वह कह सकते हैं लेकिन अगर आप कप्तान हैं, तो आपको यह समझने में सक्षम होना चाहिए कि आपके गेंदबाज उस जगह पर गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं जहां आप चाहते हैं।’’

पोंटिंग ने कहा, ‘‘ और अगर वे आपकी बात नहीं सुन रहे तो उन्हें गेंदबाजी आक्रमण से हटा सकते है। किसी और को मौका दें जो आपके लिए यह करेगा। आप मैदान पर उनके साथ बेहतर संवाद कर के बता सकते है कि आपको क्या चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कप्तानी इन्हीं चीजों के बारे में है।’’रूट ने कहा था कि इंग्लैंड की टीम फिर से उस गलती को दोहरा रही है जैसा कि उसने 2017-18 में श्रृंखला को 0-4 से गंवाने के दौरान किया था।

लगातार दो एशेज टेस्ट हारने से खिन्न इंग्लेंड के कप्तान रूट

पहले दो एशेज टेस्ट में एकतरफा हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि वह अपनी टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों को लेकर चिंतित हैं।रूट ने एडीलेड में दूसरे टेस्ट में 275 रन से हार के बाद कहा ,‘‘ गेंद को सही दिशा में डालना, बड़ी पारियां खेलना और विकेट लेने के मौके भुनाना जरूरी है।’’

पहले टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा था।रूट ने कहा ,‘‘ ड्रेसिंग रूम में सभी दुखी हैं। हम अपने बेसिक्स दुरूस्त नहीं रख पा रहे हैं । हमें अपने प्रदर्शन में जल्दी सुधार करना होगा।’’अगला मैच यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट रविवार से मेलबर्न में शुरू होगा।

इंग्लैंड की टीम 2010-11 के बाद आस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी है । उसे यहां पिछली दो श्रृंखलाओं में 5 . 0 और 4 . 0 से पराजय झेलनी पड़ी।रूट ने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि हम यहां टेस्ट जीत सकते हैं और हम उसी इरादे के साथ उतरेंगे।’
ये भी पढ़ें
बॉक्सिंग डे टेस्ट में किसी एक सीनियर गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया देगा आराम, इस पेसर का होगा डेब्यू